छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ की भूमिका: रायपुर जिले िें धान खरीदी और भंडारण का विश्लेषण

Authors

  • उमेश कु मार गुप्ता शोधार्थी, वाणिज्य णवभाग, रायपुर (छ.ग.) Author
  • डॉ. पी सी अग्रवाल प्रोफे सर, वाणिज्य णवभाग, शा. छत्तीसगढ़ कॉलेज, रायपुर (छ.ग.) Author

Keywords:

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (CG MARKFED), धान खरीदी कें द्र, न्यूनतम समर्णन मूल्य (MSP), भंडारण सुविधाएुँ, क्रकसान भुगतान प्रणाली.

Abstract

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (CG MARKFED) रायपुर जिले में धान खरीदी और संग्रहण प्रक्रिया को
सुचारू रूप से संचाललत करने में महत्िपूणण भूलमका ननभाता है। यह शोध िर्ण 2010 में रायपुर जिले में धान
खरीदी कें द्रों की संख्या, न्यूनतम समर्णन मूल्य (MSP) और बािार मूल्य की तुलना, क्रकसानों को भुगतान में
होने िाली औसत देरी, तर्ा भंडारण सुविधाओं की क्षमता का मूल्यांकन करने पर कें द्रद्रत है। इस अध्ययन में
प्रार्लमक और द्वितीयक डेटा का उपयोग क्रकया गया है। प्रार्लमक डेटा के ललए रायपुर जिले के 100 क्रकसानों,
विपणन संघ के अधधकाररयों और भंडारण कें द्रों के प्रबंधकों से साक्षात्कार और प्रश्नािली के माध्यम से िानकारी
एकत्रित की गई। िहीं, द्वितीयक डेटा के रूप में कृवर् विभाग की ररपोटण, सहकारी संघ की िावर्णक ररपोटण (2010),
तर्ा पूिणिती शोध पिों का अध्ययन क्रकया गया। डेटा विश्लेर्ण के ललए सांजख्यकीय उपकरणों िैसे प्रनतशत
विश्लेर्ण, तुलनात्मक अध्ययन, तर्ा ग्राफ़ और ताललकाओं का उपयोग क्रकया गया। शोध के प्रमुख ननष्कर्ों से
पता चलता है क्रक िर्ण 2010 में रायपुर जिले में धान खरीदी कें द्रों की संख्या 450 तक पहुुँच गई, िो 2007 की
तुलना में 50% अधधक र्ी। MSP और बािार मूल्य के बीच का अंतर घटकर 3.09% रह गया, जिससे सरकारी
खरीद प्रणाली अधधक प्रभािी बनी। क्रकसानों को भुगतान लमलने की औसत देरी 12 द्रदनों तक सीलमत हो गई, िो
पूिण िर्ों की तुलना में सुधार दशाणता है। इसके अलािा, भंडारण सुविधाओं की क्षमता में िृद्धध हुई, जिससे खरीदे
गए धान के सुरक्षक्षत संग्रहण में सहायता लमली।

Downloads

Published

2012-03-15

How to Cite

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ की भूमिका: रायपुर जिले िें धान खरीदी और भंडारण का विश्लेषण. (2012). INTERNATIONAL JOURNAL OF MANAGEMENT RESEARCH AND REVIEW, 2(1), 1-8. https://ijmrr.com/index.php/ijmrr/article/view/569